राजस्थान : टोंक में कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, 3 घायल

जयपुर। राजस्थान में टोंक के कोतवाली क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम पर आज सुबह हमला कर दिया गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सुबह पुलिस गश्त कर रही थी कि बावड़ी मोहल्ले में उस पर लोगों ने हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें टोंक अस्पताल भर्ती कराया गया है।

क्षेत्र में कर्फ्यू होने के बावजूद लोगों का आना जाना जारी था। इस दौरान वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने लोगों को टोका और समझाने की कोशिश कर रहे थे कि इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है सभी लोग घरों में रहे, लेकिन एकत्रित होकर और लोग भी आ गये और पुलिस पर हमला बोल दिया।

कोरोना यौद्धाओं पर हमले की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम भी पूछी। इस मामले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि टोंक में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद इसकेे प्रसार को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था। टोंक जिले में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढते जा रहे है और शुक्रवार को भी छह नये मामले सामने आए, इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 77 पहुंच गई।