जयपुर : हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेल कांड में सामने आए दस और नाम

जयपुर। एसओजी की गिरफ्त में चल रहे शहर के हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेल गिरोह के खिलाफ अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुके हैं।

एसओजी की पूछताछ में करीब दस लड़कियों के नामों का खुलासा हो चुका है, जो इस गिरोह के साथ मिल कर धनी लोगों के खिलाफ दुष्कर्म व छेड़छाड़ का केस लगा कर ठगती थीं।

बताया जा रहा है कि बड़े कारोबारियों को फंसाने के लिए हाई-प्रोफाइल लड़कियों का सहारा लिया गया था। गिरोह में करीब दो दर्जन से अधिक लड़कियां हैं जो शहर के एक दर्जन नामचीन लोगों को फांसने में लगी थीं।

गिरोह के लोग इन लड़कियों को बड़े आयोजनों व पब में भी ले जाते थे जहां रईस लोगों के लड़कों को फंसाने की कोशिश की जाती थी। गिरोह का मास्टर माइंड देवानी व नितेश अभी फरार है।

कहा जा रहा है कि नितेश व उसके भाई के चाल-चलन को देख उनके पिता ने अखबार में इश्तिहार देकर खुद से अलग कर रखा था। एक भाई पर अपनी पत्नी को जान से मारने का भी मामला चलने की बात सामने आई है।