जयपुर। राजधानी जयपुर में बिड़ला मंदिर के सामने मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। बेकाबू हुई एक तेज रफ्तार कार ने जेडीए चौराहे की लालबत्ती पर खडे वाहनों को पीछे टक्कर मार दी। शाम करीब 4 बजे हुए इस भीषण हादसे में बेकाबू कार ने बाईक पर सवार दो भाइयों को कुचल डाला। दोनों की बाद में मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद ट्रेफिक जाम हो गया तथा मौके पर अफरा तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के जेएलएन मार्ग पर बिड़ला मंदिर के सामने जेडीए चौराहे पर लालबत्ती के दौरान खडे वाहनों पीछे से आई बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो भाई पुनीत पराशर एवं विवेक पराशर उछलकर दूर गिर गए। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गई। दोनों मृतकों के पिता राजकुमार पाराशर जयपुर सेंट्रल जेल में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं।
घटना के दौरान गांधी-सर्किल की तरफ से आ रही कार की टक्कर से अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए तथा चार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सरिता देवी, रतन लाल मीणा, मीठालाल और धनराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां राहगीर मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। जिन्हें पुलिस ने हटाया। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। माना जा रहा है कि सड़क पर अचानक भीख मांगने आने वालों की वजह से यह हादसा हुआ। जिसकी अब पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल करेगी।
इस दुर्घटना के दो दिन बाद फिर से उसी जगह हुई एक और दुर्घटना
बिरला मंदिर, JLN मार्ग, पर फिर से एक दुर्घटना हो गई है इससे पहले यानी कि 2 दिन पहले ही की दुर्घटना हुई थी जिसमें की एक कार चालक ने बड़ी तेज गति से कई वाहनों को तितर-बितर कर दिया था जिसमें की दो सगे भाइयों की जान भी जा चुकी है और आज ही सुबह इस दुर्घटना उसी जगह पर हुई है जिसमें की एक लग्जरी कार ने 1 दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिस में देखा जा सकता है कि दुपहिया वाहन चालक और लग्जरी कार दोनों ही तेज गति में निकल रहे हैं जिसमें कि दोनों की टक्कर हो जाती है और दुपहिया वाहन चालक हवा में उछलकर दूसरी सड़क के छोर पर जाता है हाला के बीच वीडियो की पुष्टि पूरी तरीके से नहीं की पाई है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।