पहली बार SEX करतें समय दे इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती है परेशानी

पहली बार सेक्‍स को लेकर कुछ लोग रो‍मांचित होते हैं, तो कुछ संदेह और संकोच के घेरे में होते हैं। हालाँकि, यह दोनों के लिए स्‍पेशल पल होता है जिन्‍हें वह खास बनाना चाहते हैं। लेकिन, सेक्‍स का वास्‍तविक आनंद तभी आता है, जब आप और आपका साथी दोनों चरम-सुख को प्राप्‍त करें।ऐसे में अपने पार्टनर से पहली बार सेक्‍स शुरू करने से पहले इन बातों को जरूर ध्यान में रखें, जिससे कि आप रोमांचित महसूस कर सकें।

FIRST TIME SEX
  • माहौल बनाएं- अपने माहौल को रोमांटिक बनायें, इसके लिए आप अपने कमरे में लाइट, रोमांटिक म्‍यूजिक और फूलों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अरोमा कैंडल का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे कमरा खुशबू और रूमानियत से भर जाएगा। विशेष प्रकार के रंग और खुशबू भी सेक्‍स हार्मोन को बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • पहली बार यौन संबंध के दौरान: यूके लिंगरी रीटेलर ब्‍लूबेला द्वारा कराये गये सर्वे के अनुसार पहली बार सेक्‍स करने से पहले खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए महिलायें लगभग 6 घंटे का समय लेती हैं। पहली बार यौन संबंध बनाते वक्‍त अगर आप दोनों में किसी से भी गलती हो जाये तो आप चरम सुख से वंचित हो सकते हैं। इस‍के अलावा पहली बार सेक्‍स संबंध बनाते वक्‍त पुरुष अपनी महिला साथी में कुछ बातें भी देखते हैं, जो उन्‍हें दोबारा महिला मित्र के पास आने के लिए उकसाती हैं।
  •  आत्‍मविश्‍वास: पहली बार यौन संबंध बनाते वक्‍त पुरुष महिला साथी का आत्‍मविश्‍वास देखते हैं। शोध की मानें तो बेडरूम में जब पहली बार यौन संबंध बनाने के लिए आप कपड़े उतारती हैं तो आपका पुरुष मित्र आपके कपड़ों और अंगों को देखने के बजाय आपके आत्‍मविश्‍वास को देखता है।
  • शरारतें: पहली बार यौन संबंध बनाते वक्‍त बेड पर आप किस तरह की शरारतें करती हैं, आपका पुरुष साथी इस बात का अवलोकन भी करता है। इसलिए पहली बार सेक्‍स संबंध बनाते वक्‍त ऐसी शरारतें कीजिए जिससे आपके पुरुष मित्र का मूड बन जाये।
  • सुरक्षा बरत: पहली बार सम्‍बंध बनाते समय कंडोम का इस्‍तेमाल अवश्‍य करें। इससे कोई गलती होने पर आपको भय नहीं रहेगा। साथ ही यौन संक्रमण भी नहीं होगा, जिससे कि आप सेक्स को एन्जॉय कर सकते हैं।
  • तारीफ करना न भूलें: पहली बार सेक्‍स करते समय अपने पार्टनर की खुलकर तारीफ कीजिए। उसकी ड्रेस, हेयर स्‍टाइल, बात करने का स्‍टाइल, मेकअप आदि की तारीफ करने से वह आपके उनके करीब आयेंगे और माहौल खुद-ब-खुद रोमांटिक हो जाएगा।
  • आराम करें: पहली बार सेक्‍स के दौरान यदि आप सेक्‍स के तुरंत बाद सो गए, तो उसका नकारात्‍मक प्रभाव आपके पार्टनर के दिल पर पड़ सकता है। पार्टनर के मन में आपके बारे में गलत धारणाएं घर कर सकती हैं। इसलिए कम से कम थोड़ी देर एक-दूसरे से लिपटकर आराम कीजिए।